भूकंप के बाद रूस में दिल दहला देने वाला ज्वालामुखी का विस्फोट

भूकंप के बाद रूस में  दिल दहला देने वाला ज्वालामुखी का विस्फोट
X

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार (30 जुलाई) को 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया. इसके कुछ ही समय बाद यूरेशिया का सबसे ऊंचा और सक्रिय ज्वालामुखी क्ल्युचेवस्कॉय फट पड़ा. यह ज्वालामुखी पेत्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की से करीब 450 किलोमीटर उत्तर में स्थित है और इसकी ऊंचाई लगभग 4,750 मीटर है. रूसी विज्ञान अकादमी की यूनाइटेड जियोफिजिकल सर्विस ने टेलीग्राम पर जानकारी दी कि ज्वालामुखी के पश्चिमी ढलान से जलता हुआ लावा बहता देखा गया. बयान में कहा गया कि पश्चिमी ढलान पर गर्म लावे का प्रवाह, ज्वालामुखी के ऊपर चमक और तेज धमाके देखे जा रहे हैं.रात के समय यह दृश्य और भी भयावह लग रहा था.

पर्यटकों में दिखी उत्सुकता, रद्द नहीं हुए टूर

RIA नोवोस्ती की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक किसी भी टूर को रद्द नहीं किया गया है. रूसी पर्यटन उद्योग संघ (RUTI) के अनुसार पर्यटकों ने कोई शिकायत नहीं की है, बल्कि कई लोग इस नजारे को अपनी आंखों से देखने की इच्छा जता रहे हैं.

Next Story