पैतृक गांव नेमरा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार की क्या है तैयारी?

पैतृक गांव नेमरा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार की क्या है तैयारी?
X

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में मंगलवार (पांच अगस्त) को होगा. दोपहर दो बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंत्येष्टि की तैयारी तेज कर दी गयी है. सड़कों की मरम्मत और हेलीपैड का निर्माण समेत अन्य कार्य जोरों पर हैं. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत गुरुजी ने आज सोमवार की सुबह 81 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली.

शिबू सोरेन ने अलग राज्य से पहले कराया था स्वायत्तशासी परिषद का गठन और 2008 में परिसीमन को रुकवाया

जिंदगी की जंग को भी योद्धा की तरह लड़े ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन, महाजनी प्रथा से झारखंड अलग राज्य आंदोलन तक किया संघर्ष

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन की सूचना मिलते ही रामगढ़ के डीसी फैज अक अहमद मुमताज अंतिम संस्कार की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ नेमरा गांव पहुंचे. रामगढ़ से नेमरा गांव जाने के दरम्यान सिल्ली मोड़ तक जगह-जगह सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे थे. पथ निर्माण विभाग रामगढ़ के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन कुमार मुंडा के नेतृत्व में तत्काल काम शुरू किया गया. लगभग सात-आठ स्थानों पर टीम रोड रोलर, पेलोडर, ट्रक और अन्य सामानों के साथ मरम्मत कार्य में जुट गयी.

Tags

Next Story