वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर पुणे कोर्ट में याचिका

पुणे। कांग्रेस नेता व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ वीर सावरकर पर की गई टिप्पणियों को लेकर चल रहे आपराधिक मानहानि मामले में उनके वकील ने बुधवार को पुणे की विशेष सांसद-विधायक अदालत में एक याचिका दायर की। इसमें राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है।
वकील मिलिंद पवार ने याचिका में कहा कि हाल ही में कथित “वोट चोरी” का खुलासा करने के बाद खतरा और बढ़ गया है। उन्होंने भाजपा नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए दावा किया कि गांधी को धमकी दी गई है। साथ ही, शिकायतकर्ता सत्यकी सावरकर के सावरकर और गोडसे परिवार से संबंधों का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि वे अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर सकते हैं।
याचिका में कहा गया कि “महात्मा गांधी की हत्या आवेग में नहीं, बल्कि एक विचारधारा आधारित साजिश थी। इतिहास को खुद को दोहराने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।” वकील ने आशंका जताई कि सावरकर की विचारधारा से प्रेरित लोग राहुल गांधी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
गांधी को इस मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी है। वहीं, शिकायतकर्ता सत्यकी सावरकर ने इस याचिका को तुच्छ बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य मुकदमे में देरी करना है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने मार्च 2023 में लंदन में झूठा दावा किया था कि वीडी सावरकर ने अपनी किताब में एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की घटना का उल्लेख किया है, जबकि ऐसा कभी नहीं हुआ।
