बिहार में हाई अलर्ट: नेपाल के रास्ते घुसे जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकी, भारत को दहलाने की साजिश , पुलिस ने जारी किए फोटो

पटना, : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आतंकी खतरे ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया है। खुफिया जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस आए हैं। इनकी पहचान हसनैन अली (रावलपिंडी), आदिल हुसैन (उमरकोट), और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर) के रूप में हुई है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने इनके नाम, फोटो, और पासपोर्ट विवरण सार्वजनिक कर सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है।
नेपाल सीमा से घुसपैठ
सूत्रों के अनुसार, ये आतंकी अगस्त 2025 के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुंचे और तीसरे सप्ताह में नेपाल-बिहार सीमा पार कर भारत में दाखिल हुए। आशंका है कि ये किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे हैं। बिहार की 729 किलोमीटर लंबी नेपाल सीमा, जो सात जिलों—सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज, सुपौल, और पूर्णिया—से लगती है, हमेशा से घुसपैठ के लिए संवेदनशील रही है।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई
पूर्णिया के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सीमावर्ती जिलों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच तेज कर दी गई है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दें।
राजनीतिक संवेदनशीलता और सुरक्षा चुनौतियाँ
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ चल रही हैं। विपक्षी नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा भी इस दौरान प्रभावित हुई है, और उनके यात्रा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। खुफिया एजेंसियों ने नेपाल सीमा को पाकिस्तान सीमा जितना ही संवेदनशील बताया है, क्योंकि यहाँ फर्जी दस्तावेजों और स्थानीय रास्तों के जरिए घुसपैठ आसान है।
पहले भी रही है घुसपैठ की घटनाएँ
नेपाल-बिहार सीमा का इस्तेमाल आतंकी संगठन पहले भी कर चुके हैं। मई 2025 में खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह गलवड्डी को मोतिहारी से गिरफ्तार किया गया था, जो नेपाल में फर्जी पहचान के साथ रह रहा था। खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेपाल में 3,000 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक पर्यटक वीजा पर रह रहे हैं, जिनमें से कई भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।
जनता से सतर्कता की अपील
पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों की जानकारी तुरंत साझा करने की अपील की है। बिहार पुलिस और केंद्रीय एजेंसियाँ आतंकियों को पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चला रही हैं।
