रूस का यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला, कीव में सरकारी इमारत क्षतिग्रस्त, जेलेंस्की ने मांगी वैश्विक मदद

कीव, : रूस ने रविवार, 7 सितंबर 2025 को यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें 805 ड्रोन और 13 मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। इस हमले ने यूक्रेनी राजधानी कीव में मंत्रिमंडल भवन को नुकसान पहुँचाया, जिसकी ऊपरी मंजिलों में आग लग गई। यूक्रेनी वायु सेना ने 747 ड्रोन और 4 मिसाइलों को नष्ट करने का दावा किया, लेकिन कई आवासीय इमारतें तबाह हो गईं, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हुई और 44 अन्य घायल हुए।
राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस हमले को "युद्ध का सबसे बड़ा हवाई हमला" करार देते हुए रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने और यूक्रेन की वायु रक्षा को मजबूत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, "पुतिन शांति वार्ता से बच रहे हैं और दुनिया की प्रतिक्रिया की परीक्षा ले रहे हैं।" जेलेंस्की ने दावा किया कि कुछ ड्रोन बेलारूस के रास्ते यूक्रेनी हवाई क्षेत्र में घुसे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की तत्परता जाहिर की, लेकिन इसका ब्योरा नहीं दिया। यूक्रेन के प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीदेंको ने भी वैश्विक सहयोगियों से रूस पर दबाव बढ़ाने की अपील की। रूस ने दावा किया कि उसने कीव में केवल एक औद्योगिक संयंत्र और लॉजिस्टिक हब को निशाना बनाया, न कि नागरिक या सरकारी इमारतों को।
हमले के बाद कीव में 11 घंटे तक हवाई हमले का सायरन बजता रहा, और कई जगहों पर मलबे से नुकसान की सूचना है। यह हमला रूस की आक्रामक रणनीति और युद्ध को लंबा खींचने की मंशा को दर्शाता है, जिसने शांति वार्ता की संभावनाओं को और कमजोर कर दिया है।
