फर्जी आईटी टीम ने स्वर्ण व्यवसायी के घर में लाखों लूट

फर्जी आईटी टीम ने स्वर्ण व्यवसायी के घर में लाखों  लूट
X



मुजफ्फरपुर। गायघाट प्रखंड के बेनीबाद थाना क्षेत्र के बेनीबाद बाजार में बुधवार तड़के एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां स्वर्ण व्यवसायी गौरी साह के घर सात बदमाश नकली आयकर विभाग की टीम बनकर घुस गए और लाखों रुपये के जेवर व नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना सुबह करीब 5 बजे हुई, जबकि घर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

व्यवसायी गौरी साह की बाजार में जेवर की दुकान है और घर पास ही मेन रोड पर है। सुबह जब वे घर का मेन गेट खोल रहे थे, तभी तीन लोग उनके पास पहुंचे और नाम पूछते हुए धकेलकर घर के अंदर ले गए। खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताते हुए कहा कि “तुम टैक्स चोरी करते हो, इसकी शिकायत मिली है।”

कुछ ही देर में चार और लोग अंदर घुस आए। उनके पास लैपटॉप बैग और फाइलें थीं, ताकि असली टीम का भ्रम पैदा हो सके। सभी ने मिलकर गौरी साह और उनके बेटे दीपक को अलग-अलग कमरों में ले जाकर अलमारी की तलाशी ली। इस दौरान बहू के जेवर और करीब 60 हजार नकद लेकर फरार हो गए। कुल मिलाकर 6–7 लाख रुपये की लूट की गई।

सीसीटीवी हार्ड डिस्क भी ले गए

लुटेरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ते ही सेटअप बॉक्स तोड़ दिया और हार्ड डिस्क निकालकर अपने साथ ले गए। दीपक को शक हुआ तो उन्होंने विरोध किया, लेकिन तब तक बदमाशों ने उसे कमरे में बंद कर दिया। वारदात के बाद सभी लुटेरे स्कॉर्पियो गाड़ी से दरभंगा की ओर फरार हो गए।

बाहरवालों को बताया रिश्तेदार

घर के बाहर मौजूद ग्रामीणों को शक न हो, इसके लिए लुटेरों ने खुद को गौरी साह का रिश्तेदार बताया। स्कॉर्पियो का चालक भी गाड़ी स्टार्ट रखे हुए था और उसने ग्रामीणों को यही जानकारी दी। बाद में सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि लुटेरे घर खुलने से करीब आधा घंटा पहले ही आस-पास मंडरा रहे थे।

पुलिस की जांच जारी

घटना की जानकारी मिलते ही बेनीबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थानाध्यक्ष साकेत शार्दुल ने बताया कि कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। गृहस्वामी ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।


Next Story