सिलसिलेवार बम धमाके से दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, पांच आतंकी गिरफ्तार

सिलसिलेवार बम धमाके से दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, पांच आतंकी गिरफ्तार
X



नई दिल्ली। त्योहारों से पहले राजधानी को दहलाने की बड़ी साजिश को दिल्ली पुलिस ने विफल कर दिया है। पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से पांच आतंकियों को दबोचकर राजधानी को बड़े हमले से बचा लिया।

स्पेशल सेल के अनुसार, पकड़े गए आतंकियों में से दो दिल्ली से, एक मध्यप्रदेश, एक हैदराबाद और एक रांची से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह आतंकी गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल से जुड़े थे और मुस्लिम युवाओं को बरगला कर जिहादी गतिविधियों के लिए तैयार करते थे। जांच में इनके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठनों से सीधे तार जुड़े होने के सुबूत मिले हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को रांची और दिल्ली से अशरफ दानिश उर्फ अशहर दानिश और आफताब नामक दो आतंकियों को पकड़ा गया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह मॉड्यूल त्योहारों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में बड़ा धमाका करने की फिराक में था।

फिलहाल, गिरफ्तार आतंकियों से एनआईए, आइबी और स्पेशल सेल की टीमें गहन पूछताछ कर रही हैं। वहीं, आठ अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर खुफिया एजेंसियां उनकी भूमिका खंगाल रही हैं।


Next Story