लव जिहाद और दुष्कर्म के आरोपियों के मकान होंगे जमींदोज, आजकल में चलेगा बुलडोजर

।
भोपाल। कॉलेज छात्राओं से दुष्कर्म और लव जिहाद के आरोपियों फरहान, साद और साहिल पर प्रशासन का शिकंजा कस गया है। रायसेन रोड स्थित अर्जुन नगर में बने उनके मकानों पर अब बुलडोजर चलने की तैयारी है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि शुक्रवार या शनिवार को अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए जाएंगे।
गोविंदपुरा तहसीलदार ने आरोपियों के परिजनों को नोटिस थमाया था, जिसमें स्पष्ट किया गया कि मकान सरकारी जमीन पर बने हैं।
कब्जा खाली नहीं किया गया
वर्ष 1984 में आरोपियों के परिजनों को यह जमीन पट्टे पर दी गई थी, लेकिन लीज की अवधि पूरी होने के बाद रिन्यू नहीं कराई गई। इसके बावजूद करीब 600 वर्गफीट से अधिक क्षेत्र पर कब्जा जमाकर मकान खड़ा कर लिया गया।
तहसीलदार न्यायालय ने 19 अगस्त को ही आदेश दे दिया था कि आरोपियों के मकान अतिक्रमण हैं और इन्हें हटाया जाए। चार सितंबर तक का समय दिए जाने के बाद भी कब्जा खाली नहीं किया गया।
जमीन की लीज खत्म
एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने कहा कि जब जमीन की लीज खत्म हो चुकी है तो यह कब्जा अवैध है। सरकार और जिला प्रशासन किसी भी कीमत पर ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। शुक्रवार या शनिवार को कार्रवाई कर मकान जमींदोज कर दिए जाएंगे।
