जहरीले कफ सीरप से बच्चों की मौत: श्रीसन फार्मा पर ईडी की बड़ी कार्रवाई

जयपुर / नई दिल्ली। मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोल्ड्रिफ कफ सीरप के सेवन से 20 से अधिक बच्चों की मौत के बाद मामला गंभीर हो गया है। इस सीरप को मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में पहले ही प्रतिबंधित किया जा चुका है। अब इस मामले में केंद्र एजेंसियों ने भी सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को तमिलनाडु की श्रीसन फार्मा कंपनी से जुड़े कई ठिकानों पर छापामारी की है। बताया जा रहा है कि यह वही कंपनी है जिसने जहरीला कोल्ड्रिफ कफ सीरप बनाया था। छापों के दौरान कई दस्तावेज़ और डिजिटल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, हालांकि कार्रवाई से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
कंपनी के मालिक पहले ही गिरफ्तार
इससे पहले, मध्य प्रदेश पुलिस ने कंपनी के मालिक रंगनाथन को चेन्नई से गिरफ्तार किया था। कंपनी पर आरोप है कि उसने गुणवत्ता मानकों की अनदेखी करते हुए बच्चों के लिए खतरनाक दवा तैयार की, जिससे मध्य प्रदेश में 22 बच्चों और राजस्थान में कई बच्चों की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग और दवा नियामक एजेंसियां अब यह जांच कर रही हैं कि यह जहरीला सीरप अन्य राज्यों में भी सप्लाई किया गया था या नहीं। मामले ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है।
