हिमाचल-लद्दाख से लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, आधी रात में घरों से बाहर निकले लोग

नई दिल्ली। एशिया के उत्तरी इलाकों में मंगलवार देर रात धरती कांपी। तिब्बत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के साथ भारत के हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है लेकिन झटकों से लोग घबरा कर घरों से बाहर निकल आए।
तिब्बत में 4.0, पाकिस्तान में 4.6, अफगानिस्तान में 4.3, शिमला में 2.8, और लेह में 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार ये सभी इलाके भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील हैं।
तिब्बत व पड़ोसी देशों में झटके:
तिब्बत के पहाड़ी इलाकों में केंद्रित भूकंप के झटके हल्के रहे। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के उत्तरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी हल्के झटके दर्ज किए गए। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने और खुले स्थानों पर रहने की अपील की है।
भारत में स्थिति:
हिमाचल के शिमला में रात करीब 1 बजे 2.8 तीव्रता का भूकंप आया, जबकि लद्दाख के लेह क्षेत्र में 3.7 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। दोनों जगह किसी नुकसान की सूचना नहीं है। प्रशासन ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है।
