जनसेवा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, नाबालिग यात्री बुरी तरह झुलसा

सहरसा। जिले के सोनवर्षा कचहरी स्टेशन पर शुक्रवार शाम जनसेवा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14618) की एक बोगी में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त ट्रेन की बोगी नंबर 247271NR में सुपौल जिले का 15 वर्षीय सत्यम कुमार मोबाइल चार्ज कर रहा था। तभी मोबाइल अचानक फट गया और देखते ही देखते बोगी में आग फैल गई।
आग लगते ही ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। सत्यम, जो सुपौल जिले के डुमरी निवासी शत्रुधन पासवान का पुत्र है, आग की लपटों की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। परिजनों के अनुसार, सत्यम छठ पर्व मनाने के लिए अंबाला से अपने गांव लौट रहा था।
सूचना पर रेलवे स्टाफ और स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान स्टेशन पर हड़कंप मचा रहा और ट्रेन को एक घंटे तक रोके रखा गया।
रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग बुझाने में सहयोग किया, वहीं स्थानीय दमकल टीम भी मौके पर पहुंची। स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और घायल यात्री को इलाज के लिए भेजा गया है। सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को लगभग एक घंटे बाद सहरसा स्टेशन की ओर रवाना कर दिया गया।
📲 रहें हर खबर से अपडेट
डाउनलोड करें BhilwaraHalchal.com का Android या iOS ऐप।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर का छोटा “सोशल मीडिया संस्करण” (40–50 शब्दों का हेडलाइन पोस्ट) भी तैयार कर दूं, ताकि फेसबुक या इंस्टाग्राम पर डालने के लिए उपयुक्त हो?
