थम गए विमानों के पहिए... दिल्ली के बाद अब काठमांडू एयरपोर्ट पर भी आई तकनीकी दिक्कत

थम गए विमानों के पहिए... दिल्ली के बाद अब काठमांडू एयरपोर्ट पर भी आई तकनीकी दिक्कत
X


काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार शाम अचानक तकनीकी समस्या आने से हवाई यातायात प्रभावित हो गया। यह दिक्कत स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5:30 बजे सामने आई, जिसके बाद आने-जाने वाली सभी उड़ानों में देरी होने लगी।

रनवे की लाइटिंग सिस्टम में खराबी

हवाई अड्डे के प्रवक्ता रेनजी शेरपा ने बताया कि रनवे के एयरफील्ड लाइटिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी आई है। इस वजह से रनवे पर विमानों का उतरना और उड़ान भरना अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

पांच उड़ानें होल्ड पर, यात्रियों को इंतजार

शेरपा ने बताया कि फिलहाल कम से कम पांच उड़ानें होल्ड पर हैं — जिनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानें शामिल हैं। यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही इंतजार करने के लिए कहा गया है।

तकनीकी टीम मौके पर जुटी

प्रवक्ता के अनुसार, “तकनीकी टीम रनवे की लाइटिंग सिस्टम की समस्या को ठीक करने में लगी हुई है। उम्मीद है कि जल्द ही उड़ान संचालन सामान्य हो जाएगा।”

दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ घंटे पहले ही तकनीकी कारणों से विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई थी, और अब काठमांडू में यह समस्या आने से यात्रियों को दोहरी परेशानी झेलनी पड़ रही है।


Next Story