पाकिस्तान और म्यांमार में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

X
By - भारत हलचल |10 Nov 2025 8:11 AM IST
नई दिल्ली।
सोमवार तड़के पाकिस्तान और म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार दोनों देशों में अलग-अलग समय पर भूकंप आया।
पाकिस्तान में सुबह 2:42 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसकी गहराई 90 किलोमीटर बताई गई है। वहीं म्यांमार में भी हल्के झटके महसूस हुए, जिनकी तीव्रता 3.3 मापी गई।
भूकंप के झटके महसूस होते ही कुछ इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए, हालांकि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के हल्के झटके क्षेत्र में टेक्टोनिक प्लेट्स की हलचल के कारण आते रहते हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
Next Story
