रतलाम में भीषण हादसा: ब्रिज की रेलिंग तोड़कर खाई में गिरी कार, पांच लोगों की मौत

रतलाम में भीषण हादसा: ब्रिज की रेलिंग तोड़कर खाई में गिरी कार, पांच लोगों की मौत
X



रतलाम। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम भेतिया के पास एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक 15 वर्षीय किशोर भी शामिल है।

मुंबई की ओर जा रही थी कार

जानकारी के मुताबिक, एमएच-03/ईएल-1388 नंबर की कार दिल्ली की ओर से मुंबई की तरफ जा रही थी। रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बीड के ग्राम भेतिया में माही नदी पुलिया के समीप अचानक गाड़ी चालक का नियंत्रण हट गया। कार रेलिंग तोड़ते हुए नीचे खाई में गिर गई। जोरदार टक्कर से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मौके पर पुलिस और एक्सप्रेसवे कर्मचारी पहुंचे

हादसे की सूचना मिलते ही रावटी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया और उनकी टीम मौके पर पहुंची। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के कर्मचारी भी तुरंत पहुंचे। बमुश्किल कार में फंसे पांचों शवों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस

हादसे में मारे गए लोगों की प्रारंभिक पहचान उनके परिचितों व रिश्तेदारों द्वारा की जा रही है। मृतक संभवतः निम्न हो सकते हैं—

अब्दुल खालिद पिता गुलाम रसूल चौधरी, निवासी वडोदरा

गुलाम पिता मोइनुद्दीन, निवासी वडोदरा

दानिश पिता इसाक चौधरी (15 वर्ष)

गुलाम रसूल पिता इशाक चौधरी

दुर्गेश प्रसाद (35), निवासी कुर्ला, मुंबई

इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे दोपहर तक रतलाम पहुंचेंगे, जिसके बाद आधिकारिक पहचान की पुष्टि हो सकेगी।

हादसे का समय और कारण स्पष्ट नहीं

पुलिस के अनुसार घटना किस समय हुई इसका अभी पता नहीं चला है। एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी ताकि हादसे के सही समय और कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त और घटना के कारणों की जांच में जुटी है।

Next Story