दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट:: यूपी-कनेक्शन और डॉक्टरों का खौफनाक ‘मॉड्यूल’,फंड को लेकर उमर और शाहीन के बीच विवाद

यूपी-कनेक्शन और डॉक्टरों का खौफनाक ‘मॉड्यूल’,फंड को लेकर उमर और शाहीन के बीच विवाद
X



दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार ब्लास्ट की जांच में बड़ी सफलता मिली है। जांच एजेंसियों ने अब तक पांच डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। धमाके की मास्टरमाइंड **डॉ. शाहीन** को लखनऊ से पकड़ा गया, जबकि उनके भाई **डॉ. परवेज** से भी पूछताछ की जा रही है।

कट्टरपंथ और पढ़े-लिखे डॉक्टर

जांच में सामने आया है कि यह मॉड्यूल अलग-अलग आतंकवादी संगठनों से जुड़ा हुआ था। कभी यह सिमी, कभी इंडियन मुजाहिदीन और कभी पीएफआई से जुड़े नजर आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह पहली बार है जब इतनी पढ़ी-लिखी और मेडिकल क्षेत्र की जनता कट्टरपंथ की ओर मुड़ रही है।

वाला के जरिए फंडिंग का खुलासा खुफिया एजेंसियों ने तीन डॉक्टरों – **उमर, मुजम्मिल और शाहीन** – को मिले 20 लाख रुपए का फंड ट्रेल उजागर किया है। यह पैसा हवाला नेटवर्क के जरिए जैश-ए-मोहम्मद के हैंडल से भेजा गया था। इसी फंड को लेकर उमर और शाहीन के बीच विवाद भी हुआ।

जम्मू-कश्मीर में छापेमारी और गिरफ्तारियां

CIK टीम ने अनंतनाग के मलकनाग इलाके में डॉ. खालिद अजीज टाक के घर पर छापेमारी की। इस दौरान महिला डॉक्टर **प्रियंका शर्मा** को पकड़ा गया। वह हरियाणा के रोहतक की निवासी हैं और जीएमसी अनंतनाग में फाइनल ईयर की छात्रा हैं। प्रियंका अक्टूबर 2023 से वहां किराए पर रह रही थी।

एजेंसियों की चिंता

जांच एजेंसियों के अनुसार, यह मामला संकेत देता है कि 2020 के दशक में देश में नया कट्टरपंथी संगठन सक्रिय हो सकता है। इसका लक्ष्य विशेषकर कॉलेज और मेडिकल सेक्टर के लोगों को टारगेट करना है।


Next Story