कार से हवाला के चार करोड़ रुपये बरामद, दो गिरफ्तार

-
सागर। मोतीनगर पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए हवाला कारोबार से जुड़े एक नेटवर्क का पर्दाफाश किया। पुलिस ने भोपाल की ओर जा रही एक स्कार्पियो को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें करीब चार करोड़ रुपये नकद बरामद हुए। भारी मात्रा में नकदी मिलने पर पुलिस ने वाहन में सवार दो आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
इंकम टैक्स विभाग को सूचना
रकम अत्यधिक होने के कारण पुलिस ने तुरंत ही आयकर विभाग को इसकी जानकारी दे दी। अधिकारियों के अनुसार जब्त किए गए नोटों की मात्रा इतनी अधिक है कि उन्हें गिनने के लिए मशीन की व्यवस्था करनी पड़ी।
पुलिस का कहना है कि बुधवार को आयकर विभाग की मौजूदगी में ही नोटों की अंतिम गिनती की जाएगी, ताकि पैसों की सही-सही मात्रा और स्रोत का पता चल सके।
आरोपितों से पूछताछ जारी
पकड़े गए दोनों आरोपितों से पुलिस हवाला नेटवर्क, रकम के स्रोत और भोपाल में किसे सप्लाई की जानी थी—इससे जुड़ी जानकारियाँ जुटा रही है।
प्रारंभिक अनुमान है कि यह रकम किसी बड़े हवाला रैकेट का हिस्सा हो सकती है।
