मंडीदीप में दिव्यांग युवक के चेहरे पर बदमाश ने किया पेशाब, वीडियो वायरल होते ही तीन आरोपी हिरासत में

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। मंडीदीप क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने सड़क किनारे सो रहे एक दिव्यांग युवक के चेहरे पर पेशाब कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया और कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो गए।
वीडियो में साफ दिखता है कि नशे में धुत आरोपी को उसका एक साथी रोकने की कोशिश करता है, लेकिन वह उसकी बात नहीं मानता और दिव्यांग युवक के साथ अमानवीय व्यवहार करता है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।
घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं
