रतलाम:: रिटायर्ड शिक्षिका हत्याकांड के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, थाना प्रभारी भी घायल

रतलाम। लक्ष्मणपुर मीराकुटी में रिटायर्ड शिक्षिका सरला धनेतवाल (70) की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार–बुधवार रात आरोपी सागर मीणा का शॉर्ट एनकाउंटर किया। आरोपी को पकड़ने के दौरान पुलिस को गोली चलानी पड़ी, जिससे उसके बाएं पैर में चोट लगी। घटना में थाना प्रभारी अनुराग यादव भी घायल हुए हैं।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
हत्या की जांच में तकनीकी सबूतों के आधार पर सागर मीणा (निवासी नागदा, उज्जैन) का नाम सामने आया। लोकेशन ट्रैक कर पुलिस ने उसे झाबुआ के पास से पकड़ा।
रतलाम लाते समय रावटी व रानीसिंह के बीच जंगल में वह पेशाब के बहाने वाहन से उतरा और अचानक थाना प्रभारी पर हमला कर उनकी पिस्टल छीनने की कोशिश की।
इस दौरान पुलिस को गोली चलानी पड़ी, जो आरोपी की टखने में लगी।
आरोपी और घायल थाना प्रभारी दोनों को रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
एसपी अमित कुमार और पुलिस अधिकारी रात में ही अस्पताल पहुंचे।
घटना का बैकग्राउंड
लक्ष्मणपुरा मीराकुटी निवासी सरला धनेतवाल आठ वर्ष पहले धराड़ सरकारी स्कूल से रिटायर हुई थीं। पति के निधन के बाद वह अकेली रहती थीं।
सोमवार को उन्हें उज्जैन में एक विवाह समारोह में जाना था, लेकिन फोन बंद मिलने पर रिश्तेदार घर पहुंचे।बाथरूम में कमोड पर उनका रक्तरंजित शव मिला।प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उनकी गला रेतकर हत्या की गई थी।घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
एसपी अमित कुमार ने मौके पर पहुंचकर SIT गठित की, वहीं मंगलवार शाम IG उमेश जोगा ने भी निरीक्षण किया।
