सीहोर के वीआईटी कॉलेज में बवाल: घटिया खाना और दूषित पानी से भड़के छात्र, रातभर हंगामा—बस-कारों में आगजनी, भारी नुकसान

सीहोर के वीआईटी कॉलेज में बवाल: घटिया खाना और दूषित पानी से भड़के छात्र, रातभर हंगामा—बस-कारों में आगजनी, भारी नुकसान
X


सीहोर। आष्टा के ग्राम कोठरी स्थित वीआईटी कॉलेज में मंगलवार देर रात उस समय हालात बेकाबू हो गए, जब हॉस्टल में मिल रहे घटिया भोजन और दूषित पेयजल को लेकर हजारों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि छात्रों ने कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ और आगजनी तक कर दी।

प्रदर्शनकारियों ने परिसर में खड़ी एक बस, दो चारपहिया वाहन, एक एम्बुलेंस, आरओ प्लांट, हॉस्टल की खिड़कियों के शीशे समेत कई संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया।

4,000 से ज्यादा छात्र सड़क पर, पुलिस ने संभाला मोर्चा

हंगामा बढ़ता देख प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम, एसडीओपी आष्टा सहित जावर, पार्वती और कोतवाली थानों से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने बातचीत कर छात्रों को शांत कराया।


एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि फिलहाल कॉलेज और हॉस्टल परिसर पूरी तरह नियंत्रण में है। सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात है और हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

---

📌 छात्रों का बड़ा आरोप: खराब खाना-पानी से बीमारियां फैल रहीं, कई छात्र पीलिया से पीड़ित

छात्रों ने आरोप लगाया कि हॉस्टल में दिया जाने वाला पानी दूषित है और खाना बहुत खराब गुणवत्ता का। इसी कारण हॉस्टल में बीमारियां फैल रही हैं।

सबसे गंभीर बात यह सामने आई कि कई छात्रों को पीलिया (जॉन्डिस) हो गया, जिन्हें कॉलेज प्रबंधन ने चुपचाप भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया। छात्रों का आरोप है कि प्रबंधन उनकी शिकायतें दबाता रहा और हॉस्टल स्टाफ ने कई छात्रों के साथ मारपीट व धक्का-मुक्की भी की।

Tags

Next Story