भारत बोला- ज्ञान न दे पाकिस्तान: अयोध्या राम मंदिर में धर्म ध्वज स्थापित पर भारत की पाकिस्तान को खरी-खरी

अयोध्या राम मंदिर में धर्म ध्वज स्थापित पर भारत की पाकिस्तान को खरी-खरी
X

नई दिल्ली। अयोध्या राम मंदिर में धर्म ध्वज स्थापित किए जाने पर पाकिस्तान की तरफ से आई टिप्पणियों को भारत ने सख्त शब्दों में खारिज कर दिया है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने यहां अल्पसंख्यकों की स्थिति पर नजर डालनी चाहिए।भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की हालिया प्रेस विज्ञप्तियों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने दो दिनों के भीतर पहले अयोध्या में धर्म ध्वज स्थापना पर बयान दिया था और फिर जम्मू कश्मीर में मानवाधिकार स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र समिति की रिपोर्ट को लेकर टिप्पणी की थी। दोनों पर भारत ने स्पष्ट और कठोर जवाब दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि हमने पाकिस्तान और संयुक्त राष्ट्र समिति से जुड़े बयानों को देखा है और उन्हें उसी अवमानना के साथ खारिज करते हैं जिसके वे योग्य हैं।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का अपना रिकॉर्ड अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न, कट्टरता और संस्थागत भेदभाव से भरा पड़ा है। ऐसे देश को दूसरों को उपदेश देने का कोई नैतिक आधार नहीं है। खोखली बयानबाजी करने के बजाय पाकिस्तान को अपने भीतर झांककर यह देखना चाहिए कि उसके यहां मानवाधिकारों की क्या स्थिति है और उसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

Next Story