रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में लेंगे हिस्सा, सुरक्षित भारत और माओवाद के खात्मे को लेकर बनेगी योजना

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात करीब 8 बजे रायपुर पहुंचे। उनका विमान स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, जहां राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और कई मंत्रियों ने उनका स्वागत किया।
एयरपोर्ट से पीएम मोदी का काफिला नवा रायपुर स्थित एम-01 स्पीकर हाउस के लिए रवाना हुआ, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया।
दो दिनों तक कॉन्फ्रेंस में रहेंगे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार, 29 नवंबर को आईआईएम परिसर में जारी डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
पहला दिन (29 नवंबर): सुबह 8 बजे से रात 8:30 बजे तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।दूसरा दिन (30 नवंबर): सुबह 8 बजे से शाम 4:30 बजे तक कॉन्फ्रेंस में सहभागिता करेंगे।इसके बाद शनिवार शाम 5 बजे पीएम मोदी रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री 6 सत्र में शामिल होंगे
बता दें कि डीजीपी-आइजी कान्फ्रेंस के दौरान कुल आठ सत्र होंगे। पहले दिन दो सत्र हुए, जबकि दूसरे दिन शनिवार को चार और तीसरे दिन रविवार को दो सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 और 30 नवंबर को होने वाले सभी छह सत्रों में शामिल होंगे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूरे आठों सत्रों में मौजूद रहेंगे।
