कर्नाटक: अन्निगेरी में पुलिस इंस्पेक्टर की कार डिवाइडर से टकराई, आग लगने से मौत

चेन्नई। कर्नाटक के धारवाड़ जिले के अन्निगेरी कस्बे के बाहरी इलाके में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज़ रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लग गई, जिसमें इंस्पेक्टर सलीमथ की मौके पर ही मौत हो गई। वह हावेरी लोकायुक्त कार्यालय में पदस्थ थे और गडग से हुबली की ओर जा रहे थे।
हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तब हुआ जब उनकी Hyundai i20 अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के कुछ ही क्षणों बाद वाहन में आग लग गई। मौके पर मौजूद यात्री स्थिति को समझते हुए सहायता करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आग तेज़ हो जाने के कारण वे सुरक्षित दूरी बनाए रखने को मजबूर हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत सूचना दी, जिसके बाद कर्नाटक फायर एंड इमरजेंसी सर्विस की टीम मौके पर पहुँची। आग पर काबू पाने के बाद कार से इंस्पेक्टर का शव बरामद किया गया।
धारवाड़ पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जाँच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार वाहन का नियंत्रण खोना दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।
