पाकिस्तान–अफगानिस्तान सीमा पर भारी गोलीबारी: शांति वार्ता असफल होने के दो दिन बाद बढ़ा तनाव

इस्लामाबाद। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच स्पिन बोल्डक–चमन सीमा पर शुक्रवार देर रात भारी गोलीबारी हुई। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह फायरिंग उस समय हुई जब इसी सप्ताह दोनों देशों के बीच हुई शांति वार्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी।
अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने आरोप लगाया कि हमला पाकिस्तान की ओर से शुरू किया गया, जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के प्रवक्ता मुशर्रफ जैदी ने दावा किया कि अफगान सेना ने बिना उकसावे के गोलीबारी की।

तनाव की मुख्य वजह पाकिस्तान का यह आरोप है कि अफगानिस्तान में मौजूद चरमपंथी संगठन पाकिस्तान में हमले कर रहे हैं, जिसे काबुल खारिज करता है। पिछले सप्ताह सऊदी अरब में हुई बैठक कतर, तुर्की और सऊदी अरब की ओर से जारी कूटनीतिक प्रयासों का हिस्सा थी, लेकिन अक्टूबर में सीमा पर हुई घातक झड़पों के बाद बढ़े तनाव को कम करने में यह प्रयास भी नाकाम रहा।
