'जी रामजी' बिल से बिचौलियों का अंत, सीधे खातों में पहुंचेगा पैसा: केंद्रीय मंत्री सिंधिया

जी रामजी बिल से बिचौलियों का अंत, सीधे खातों में पहुंचेगा पैसा:  केंद्रीय मंत्री सिंधिया
X


इंदौर: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार रात दो दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने 'जी रामजी' बिल को लेकर सरकार का पक्ष रखा और इसे आम जनता के लिए क्रांतिकारी कदम बताया।

भ्रष्टाचार पर 'जीरो टॉलरेंस' का प्रहार

सिंधिया ने जोर देकर कहा कि इस बिल को संसद में पूर्ण बहुमत के साथ पारित किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा:

बिचौलियों का खात्मा: इस बिल के लागू होने से सिस्टम से बिचौलिए पूरी तरह बाहर हो जाएंगे।

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर: योजनाओं की राशि अब बिना किसी कटौती के सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होगी।

कागजी जालसाजी पर रोक: डिजिटल पारदर्शिता आने से कागजी हेरफेर के जरिए होने वाली चोरी और भ्रष्टाचार पर प्रभावी लगाम लगेगी।

'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' का संकल्प

विपक्ष और आलोचकों पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि इस योजना से केवल वही लोग परेशान हैं, जिनके अनुचित लाभ के रास्ते बंद हो गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रसिद्ध नारे 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' को दोहराते हुए कहा कि यह बिल उसी पारदर्शिता का प्रमाण है।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई रफ्तार

रोजगार के मोर्चे पर बड़ी घोषणा का जिक्र करते हुए सिंधिया ने बताया कि सरकार अब ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को विस्तार दे रही है:

रोजगार की अवधि बढ़ी: अब ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिन के स्थान पर 125 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया गया है।

युवाओं को लाभ: इस कदम से न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए अधिक अवसर पैदा होंगे।

Next Story