कुत्ते के काटने के बाद युवक की हालत बिगड़ी, करने लगा कुत्ते जैसी हरकत

कुत्ते के काटने के बाद युवक की हालत बिगड़ी, करने लगा कुत्ते जैसी हरकत
X

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां गली के कुत्ते के काटने के कुछ ही घंटों बाद एक युवक की हालत अचानक गंभीर हो गई। युवक में रेबीज जैसे खतरनाक लक्षण दिखाई देने लगे, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

घटना खैर तहसील के गांव उटवारा की है। यहां रहने वाले 23 वर्षीय राजकुमार उर्फ रामू को 20 दिसंबर की शाम गली के एक कुत्ते ने पैर में काट लिया था। उस समय घाव सामान्य था और किसी तरह की गंभीर परेशानी नजर नहीं आई। रात भर युवक की हालत सामान्य बनी रही।

रविवार सुबह रामू ने रोजमर्रा की तरह नहाकर खाना भी खाया, लेकिन दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक उसका व्यवहार बदलने लगा। वह कुत्ते जैसी आवाजें निकालने लगा, जीभ बाहर निकालकर हांफने लगा और आसपास मौजूद लोगों को काटने के लिए दौड़ने लगा। यह देखकर परिजन और ग्रामीण घबरा गए।

स्थिति को काबू में रखने के लिए परिजनों ने युवक को चारपाई से बांध दिया, ताकि वह खुद को या किसी अन्य को नुकसान न पहुंचा सके। इसके बाद उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने हालत को गंभीर बताते हुए उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया।

डॉक्टरों का कहना है कि कुत्ते के काटने के महज 14 से 18 घंटे के भीतर इस तरह के लक्षण सामने आना बेहद गंभीर मामला है। फिलहाल युवक का इलाज दिल्ली में चल रहा है और स्वास्थ्य विभाग भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।

Next Story