शॉर्टकट बना मौत का रास्ता, गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आकर दंपती और दो बच्चों समेत पांच की मौत

शॉर्टकट बना मौत का रास्ता, गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आकर दंपती और दो बच्चों समेत पांच की मौत
X


उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दर्दनाक रेल हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। रोजा जंक्शन के पास रेल पटरी पार करने के दौरान गरीब रथ एक्सप्रेस की टक्कर से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पति पत्नी, उनके दो मासूम बच्चे और साढ़ू की जान चली गई।

जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान सेठपाल, उनकी पत्नी पूजा, उनके दो बच्चों और साढ़ू हरिओम के रूप में हुई है। सभी लोग बुध बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि रास्ता छोटा करने के लिए वे रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार गरीब रथ एक्सप्रेस आ गई और सभी को कुचल दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं गांव और मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि शॉर्टकट के चक्कर में रेलवे ट्रैक पार न करें और केवल निर्धारित क्रॉसिंग का ही इस्तेमाल करें, ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।

Next Story