गोलगप्पा बना मुसीबत, महिला का जबड़ा खिसकने से खुला ही रह गया

गोलगप्पा बना मुसीबत, महिला का जबड़ा खिसकने से खुला ही रह गया
X

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां गोलगप्पा खाने का शौक एक महिला के लिए गंभीर परेशानी बन गया। बड़े आकार का गोलगप्पा खाने की कोशिश में महिला का जबड़ा अपनी जगह से खिसक गया, जिससे उनका मुंह बंद ही नहीं हो सका। हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर करना पड़ा।

यह घटना दिबियापुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। गौरीकिशनपुर ककोर गांव की रहने वाली 50 वर्षीय इंककला देवी अपने परिवार के साथ औरैया जिला अस्पताल आई थीं। वे अपनी भतीज बहू की डिलीवरी के सिलसिले में अस्पताल पहुंची थीं। सुबह के समय बच्चों की जिद पर पूरा परिवार अस्पताल के पास लगे गोलगप्पे के ठेले पर चला गया।

बताया गया कि जैसे ही इंककला देवी ने बड़ा गोलगप्पा खाने के लिए मुंह पूरी तरह खोला, उसी दौरान उनका जबड़ा अचानक लॉक हो गया। गोलगप्पा आधा मुंह के अंदर और आधा बाहर ही फंसा रह गया। महिला ने काफी कोशिश की, लेकिन मुंह बंद नहीं हो पाया और जबड़ा अपनी जगह पर लौट ही नहीं सका।

परिजनों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच की। स्थिति गंभीर होने के कारण वहां इलाज संभव नहीं हो सका और महिला को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार यह जबड़े के डिसलोकेशन का मामला है, जिसमें समय पर सही उपचार जरूरी होता है।

Next Story