देश में आज क्रिसमस डे की धूम, गिरजाघरों में प्रभु यीशु के जन्म की सजाई गई झांकियां

देश में आज क्रिसमस डे की धूम, गिरजाघरों में प्रभु यीशु के जन्म की सजाई गई झांकियां
X

नई दिल्ली । देश-प्रदेश में आज क्रिसमस डे की धूम मची हुई है. प्रेम, दया, शांति का संदेश देने वाले प्रभु यीशु का जन्मोत्सव है. गिरजाघरों में प्रभु यीशु के जन्म की झांकियां सजाई गई है. क्रिसमस डे के मौके पर घरों, चर्च, मॉल्स में आकर्षक सजावट की गई है.

गिरजाघरों में आज विशेष प्रार्थना सभाओं का दौर चलेगा. पादरियों की मौजूदगी में विशेष प्रार्थनाओं का दौर शुरू होगा. ईसा मसीह के विशेष संदेशों का बखान कर कैरल्स गाए जाएंगे. मोमबत्ती जलाकर एक दूसरे बधाई देकर केक खिलाएंगे. सांता क्लॉज छोटे बच्चों को गिफ्ट और चॉकलेट बांटेंगे. जयपुर के ऑल सेंट चर्च, सेंट जेवियर चर्च में रोनक है. चांदपोल स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च पर भी खासी चहल पहल है. सोशल मीडिया पर भी लोग क्रिसमस-डे की बधाइयां दे रहे हैं.

क्रिसमस एक पवित्र धार्मिक पर्व होने के साथ-साथ एक विश्वव्यापी सांस्कृतिक और व्यावसायिक आयोजन भी है. लगभग दो सहस्राब्दियों से, दुनिया भर के लोग इसे धार्मिक और धर्मनिरपेक्ष दोनों तरह की परंपराओं और रीति-रिवाजों के साथ मनाते आ रहे है.

ईसाई लोग क्रिसमस दिवस को नाजरेथ के यीशु मसीह के जन्म की वर्षगांठ के रूप में मनाते है. जो एक आध्यात्मिक गुरु थे जिनकी शिक्षाएं उनके धर्म का आधार हैं. लोकप्रिय रीति-रिवाजों में उपहारों का आदान-प्रदान करना, क्रिसमस ट्री सजाना, चर्च जाना, परिवार और दोस्तों के साथ भोजन करना और, सांता क्लॉज के आने का इंतजार करना शामिल है.

क्रिसमस को लेकर बाजारों में भी रौनक:

वहीं बात करें राजस्थान की राजधानी जयपुर की तो क्रिसमस को लेकर बाजारों में भी रौनक है. शॉपिंग मॉल और प्रमुख बाजारों को क्रिसमस थीम पर सजाया गया है. सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च (एमआई रोड), ऑल सेंट्स चर्च (सी-स्कीम), सेंट जेवियर्स चर्च (अशोक मार्ग), होली रिडीमर चर्च (मालवीय नगर), एलएलजेएम चर्च (मानसरोवर) और न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड (वैशाली नगर) सहित अन्य चर्चों में विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन होगा.

Tags

Next Story