महू नसीराबाद हाईवे पर भीषण हादसा, तीन की मौत एक गंभीर घायल

महू नसीराबाद हाईवे पर भीषण हादसा, तीन की मौत एक गंभीर घायल
X


नीमच जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में महू नसीराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। टोल टैक्स बैरियर और रेलवे क्रॉसिंग के बीच स्पीड ब्रेकर के पास हुई इस दुर्घटना में मल्हारगढ़ के एक किराना व्यापारी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा रात करीब बारह बजे रेलवे क्रॉसिंग के समीप हुआ। जानकारी के अनुसार स्पीड ब्रेकर पर आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक गति कम की। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

दुर्घटना में पिंकेश उम्र चालीस वर्ष पिता राधेश्याम मांदलिया, भारत उम्र तैंतालीस वर्ष पिता रामलाल डांगी और गोवर्धन उम्र अट्ठावन वर्ष पिता रामलाल बामनिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रायसिंह उम्र बयालीस वर्ष पिता गोरा बंजारा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलने पर नयागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा।

Next Story