शातिराना खेल!: पान मसाले के पाउच में भरकर बिक रही थी एमडी ड्रग्स, दो तस्कर गिरफ्तार

पान मसाले के पाउच में भरकर बिक रही थी एमडी ड्रग्स, दो तस्कर गिरफ्तार
X

पान मसाले के पाउच में भरकर बिक रही थी एमडी ड्रग्स, दो तस्कर गिरफ्तार

नीमच। तस्कर पुलिस से बचने के लिए नशे के नए तरीके अपना रहे हैं। शहर में पान मसाले के पाउच के जरिए एमडी मेफेड्रोन ड्रग्स की तस्करी का खुलासा हुआ है। सिटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से 36 ग्राम एमडी ड्रग्स और रजनीगंधा पान मसाले के पाउच जब्त किए गए हैं। जब्त किए गए नशे की बाजार कीमत करीब तीन लाख साठ हजार रुपए बताई जा रही है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि सचिन बैरागी नाम का युवक मनासा नाका और कॉलेज क्षेत्र के आसपास युवाओं को ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर सचिन को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एमडी ड्रग्स और पान मसाले के पैकेट मिले। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पान मसाले के पाउच में ड्रग्स भरकर युवाओं तक पहुंचाता था ताकि किसी को शक न हो।

सचिन से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके साथी यश उर्फ रॉकी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक बाइक और पॉलिथीन भी जब्त की है।

जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी पुराने अपराधी हैं। इनके खिलाफ पहले से मारपीट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में प्रकरण दर्ज हैं। इस नेटवर्क में सलमान उर्फ छोटू नाम का एक और आरोपी भी शामिल बताया जा रहा है, जो फिलहाल किसी अन्य मामले में जेल में बंद है।

पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर नशे के इस नेटवर्क की पूरी कड़ी और मुख्य सप्लायरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Next Story