उज्जैन देवास रोड पर टेंपो ट्रैक्स और ट्रॉले की टक्कर, तीन युवकों की मौत आठ घायल

उज्जैन। देवास रोड पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेलंगाना से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे यात्रियों की टेंपो ट्रैक्स पाइप से भरे ट्रॉले से टकरा गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक बालक सहित आठ लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार तेलंगाना के फरीदपुर निवासी केबी नरसिम्हा उम्र 20 वर्ष अपने सात दोस्तों के साथ टेंपो ट्रैक्स से अयोध्या जा रहे थे। मंगलवार सुबह उनकी गाड़ी देवास रोड स्थित ग्राम चंदेसरी के पास बायपास से गुजर रही थी। इसी दौरान आगे चल रहे पाइप लदे ट्रॉले के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। अचानक रफ्तार कम होने से पीछे चल रही टेंपो ट्रैक्स ट्रॉले में जा घुसी।
टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्स में सवार सभी यात्री घायल हो गए। हादसा देख राहगीरों ने तत्काल मदद की और घायलों को वाहन से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए चरक अस्पताल भिजवाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने केबी नरसिम्हा पिता बाल चंद्रणा उम्र 20 वर्ष और जगन्नाथ पिता बेंकेंटेस उम्र 26 वर्ष निवासी कर्नाटक के डोंगरामपुर को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शिवा कुमार पिता एलप्पा उम्र 25 वर्ष निवासी फरीदपुर को इंदौर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
हादसे में केबी तरसिम्हा, रामप्पा पिता बुटप्पा, मलेन पिता नरसप्पा, अरतिद पिता लक्ष्मण उम्र 11 वर्ष, वाहन चालक बाल मंद्रप्पा, चिन्ना कुंधाकुंटा, जिया कुमार पिता एलव्या और काशष्या पिता चित्रा रामुनु घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रॉले चालक से पूछताछ शुरू कर दी है।
