वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का न्यूयॉर्क में निधन

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का न्यूयॉर्क में निधन
X


वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का न्यूयॉर्क में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह 49 वर्ष के थे। इस दुखद घटना की जानकारी स्वयं अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की।

अनिल अग्रवाल ने बताया कि अग्निवेश अमेरिका में स्कीइंग के दौरान हुए एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद उन्हें न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था। परिवार और करीबी लोगों को उम्मीद थी कि उनकी सेहत में सुधार होगा और वह पूरी तरह स्वस्थ होकर लौटेंगे।

हालांकि इलाज के दौरान हार्ट अटैक आने से उनकी हालत बिगड़ गई और अंततः उनका निधन हो गया। अनिल अग्रवाल ने अपनी पोस्ट में गहरा दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि नियति ने कुछ और ही तय कर रखा था।

Next Story