धार भोजशाला में वसंत पंचमी पर मां वाग्देवी का पूजन शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

धार। मध्य प्रदेश के धार स्थित ऐतिहासिक भोजशाला में आज वसंत पंचमी के पावन पर्व पर सूर्योदय के साथ ही मां वाग्देवी की पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के पालन में प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सुबह वेदारंभ संस्कार के साथ पूजन की शुरुआत हुई, जो पूरे दिन जारी रहेगी।
प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि हिंदू समाज अपनी पूर्व परंपरा के अनुसार पूजन कर रहा है। वहीं, दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक मुस्लिम समाज के लोगों के लिए नमाज के लिए पृथक स्थान सुरक्षित किया गया है। एएसआई (ASI) के नक्शे और सर्वे के आधार पर दोनों समुदायों के लिए अलग-अलग स्थान तय किए गए हैं ताकि पूजा और इबादत निर्विघ्न संपन्न हो सके।
सुरक्षा के कड़े पहरे में भोजशाला
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे धार जिले में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है:
8,000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं।
1,000 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
1,000 सीसीटीवी कैमरों के जरिए भोजशाला परिसर और शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
मंदिर विवाद और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
