बीमार पत्नी को ठेले पर लादकर अस्पताल भागा पति, रास्ते में तोड़ा दम

बीमार पत्नी को ठेले पर लादकर अस्पताल भागा पति, रास्ते में तोड़ा दम
X



मध्य प्रदेश के सागर जिले से गरीबी और लाचारी की एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। एक बेबस पति को जब अपनी बीमार पत्नी के लिए एम्बुलेंस या कोई वाहन नहीं मिला, तो वह उसे सब्जी के ठेले पर ही लिटाकर अस्पताल की ओर दौड़ पड़ा।

गरीबी और लाचारी की पराकाष्ठा

यह मामला शनिवार का है, जहाँ उत्तर प्रदेश के ललितपुर (मड़ावरा) के निवासी पवन साहू, जो पिछले 12-13 वर्षों से सागर रेलवे स्टेशन के पास किराए पर रहकर सब्जी बेचते हैं, अपनी पत्नी पार्वती की बिगड़ती तबीयत से घबरा गए।

* नहीं मिला वाहन: आर्थिक तंगी और जानकारी के अभाव में पवन को एम्बुलेंस बुलाना समझ नहीं आया।

* मजबूरी का सफर: पवन ने अपनी पत्नी को उसी सब्जी बेचने वाले खाली ठेले पर लिटाया और अस्पताल के लिए निकल पड़े।

* रास्ते में मौत: दुर्भाग्यवश, पवन की पत्नी ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

उसी ठेले पर अंतिम विदाई

पत्नी की मृत्यु के बाद बेबस पवन ने हिम्मत नहीं हारी, लेकिन उसके पास शव वाहन के लिए भी पैसे नहीं थे। वह उसी ठेले पर अपनी पत्नी का शव रखकर अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम पहुंच गया। यह घटना सरकारी दावों और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता पर बड़े सवाल खड़े करती है।

गरीबी, स्वास्थ्य सेवाओं और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर


Next Story