प्रयागराज में शिविर में भड़की आग, थरवई के शुक्ला परिवार की गृहस्थी और 1 लाख की नकदी राख

प्रयागराज/भीलवाड़ा। संगम तट पर चल रहे आस्था के महापर्व माघ मेला क्षेत्र से मंगलवार शाम एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। यहाँ काली मार्ग स्थित सेक्टर-5 में 'रामनाम एवं मानस प्रचार संघ' के शिविर में अचानक भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में दो टेंट पूरी तरह जलकर राख हो गए, जिससे पीड़ित श्रद्धालु परिवार को भारी आर्थिक चोट पहुंची है।
आग ने मचाई अफरातफरी, बिजली काटी गई
जानकारी के अनुसार, गारापुर (थरवई) निवासी भरत शंकर शुक्ला ने नामायन शुक्ला धाम के नाम से यहाँ शिविर लगा रखा था। मंगलवार शाम जब भरत शंकर शिविर के बाहर अन्य लोगों के साथ अलाव ताप रहे थे, तभी अचानक उनके टेंटों से आग की लपटें उठने लगीं। टेंट के भीतर उनकी 58 वर्षीय पत्नी संतोष शुक्ला मौजूद थीं, जिन्हें शोर मचने पर समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया। आग की तीव्रता को देखते हुए प्रशासन ने पूरे सेक्टर की बिजली तुरंत कटवा दी।
1 लाख की नकदी और सारा सामान स्वाहा
पीड़ित भरत शंकर शुक्ला ने बताया कि इस आग ने उनका सब कुछ छीन लिया है। टेंट में रखे 1 लाख रुपये नकद के साथ ही गृहस्थी का पूरा सामान, राशन और कपड़े जलकर कोयला हो गए।
दमकल कर्मियों ने पाया काबू
प्रयागराज में शिविर में भड़की आग, थरवई के शुक्ला परिवार की गृहस्थी और 1 लाख की नकदी राख पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगर समय रहते सक्रियता न दिखाई जाती, तो आग पास के अन्य शिविरों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। फिलहाल आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
