नीमच मंदिरों और दरगाहों को निशाना बनाने वाला अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्तार, 10 से ज्यादा वारदातों का खुलासा

नीमच। नीमच पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर चोरी करने वाले एक शातिर अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरोह मंदिरों की दानपेटी और कीमती आभूषणों को निशाना बनाने के लिए जाना जाता था।
प्रमुख खुलासे और बरामदगी:
वारदातों का तरीका: पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि यह गिरोह पहले दोपहिया वाहनों की चोरी करता था और फिर उन्हीं चोरी के वाहनों से मंदिरों और दरगाहों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
बरामद सामान: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 चोरी की बाइकें, चांदी के मुकुट, छत्र और नकदी बरामद की है। बरामद किए गए कुल माल की कीमत करीब 1 लाख 52 हजार रुपये आंकी गई है।
खुलासा: इस कार्रवाई से जीरन के असराना बालाजी मंदिर, बघाना के कालिका मंदिर, कल्याणपुरा के अंबेमाता मंदिर और मेघपुर बालाजी सहित 10 से अधिक बड़ी चोरियों का पर्दाफाश हुआ है।
पुलिस की कार्रवाई: मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों (CCTV आदि) के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर इस अंतरराज्यीय गिरोह को दबोचा।
पुलिस अब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य राज्यों में उनके द्वारा की गई वारदातों और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।
अपराध, मंदिर चोरी और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
