छत्तीसगढ़: 10 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज मारा गया

छत्तीसगढ़: 10 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज मारा गया
X



रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के संयुक्त अभियान में 1 करोड़ रुपए के इनामी नक्सली सीसीएम मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज सहित 10 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया गया।

जानकारी के अनुसार, यह ऑपरेशन पिछले कुछ दिनों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुठभेड़ में संगठन का बड़ा चेहरा माने जाने वाला मनोज भी ढेर हो गया। मनोज लंबे समय से सुरक्षा बलों के लिए सिरदर्द बना हुआ था और उस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था।

इस कार्रवाई में अन्य कई खतरनाक नक्सलियों को भी खत्म कर दिया गया। माना जा रहा है कि इस ऑपरेशन से संगठन को गहरा झटका लगा है।

गृह मंत्री अमित शाह ने इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,

"छत्तीसगढ़ में हमारे वीर जवानों ने नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक जीत दर्ज की है। सीआरपीएफ कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और डीआरजी ने संयुक्त अभियान चलाकर 1 करोड़ के इनामी मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज समेत 10 नक्सलियों को ढेर किया है। अब समय आ गया है कि बाकी बचे नक्सली भी आत्मसमर्पण कर दें। 31 मार्च से पहले लाल आतंक का अंत निश्चित है।"


Next Story