बिहार में मॉक पोल से पहले पीठासीन अधिकारी की मौत: चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान शुरू
नई दिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग है। इस चरण में एक हजार 717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता भी शामिल हैं। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक है।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान है। वहीं उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग है। इसी तरह तेलंगाना की 17, महाराष्ट्र की 11, एमपी की आठ, पश्चिम बंगाल की आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार—चार व जम्मू कश्मीर की एक सीट पर मतदान है।
Live अपडेट
वोट डालने के बाद क्या बोलीं माधवी लता
हैदराबाद, तेलंगाना। हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, "मैं यही कहना चाहूंगी कि आपका एक कदम सिर्फ हैदराबाद और तेलंगाना को नहीं बल्कि देश को आगे लेकर जाएगा। इससे तेलंगाना का विकास तो होगा ही, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को 5वीं से पहले नंबर पर ले जाएगा...।
PM ne ki भारी संख्या में मतदान की अपीलप्र
धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!
वेंकैया नायडू ने किया मतदान
हैदराबाद, तेलंगाना: पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मतदान किया। वीडियो जुबली हिल्स पब्लिक स्कूल, बूथ नं. 150 से है।
बिहार में चौथे चरण की वोटिंग शुरू
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की 5 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इन पांच सीटों पर कुल 55 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 51 पुरुष और 4 महिला कैंडिडेट हैं. इनमें दो केंद्रीय मंत्री और दो मौजूदा सांसद हैं.
मुंगेर विधानसभा के कन्या मध्य विद्यालय बरियारपुर में बनाए गए दो मतदान केंद्र संख्या 297 एवं 296 पर ईवीएम मशीन सही पाया गया. यहां सात बजते ही मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
बेगूसराय संसदीय सीट के भाजपा उम्मीदवार मतदान के दौरान अपने गृहनगर बड़हिया में बूथ संख्या 34 पर मतदान करने पहुँच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
इनके भाग्य का फैसला
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। चौथे दौर में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग होनी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और कीर्ति आजाद, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत का फैसला इसी चरण में ईवीएम में कैद हो जाएगा।