तेलंगाना सरकार से ठुकराया 100 करोड़ का ऑफर, अडानी ग्रुप ने स्किल यूनिवर्सिटी के लिए की थी पेशकश

तेलंगाना सरकार से ठुकराया 100 करोड़ का ऑफर, अडानी ग्रुप ने स्किल यूनिवर्सिटी के लिए की थी पेशकश
X

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सोमवार को बताया कि उनकी सरकार ने अदाणी फाउंडेशन से राज्य में बन रही यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के लिए 100 करोड़ रुपये का दान नहीं लेने का फैसला किया है। इस संबंध में राज्य के विशेष मुख्य सचिव ने पत्र लिखकर अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी को भी सूचित कर दिया है।

तेलंगाना की सरकार ने अदाणी फाउंडेशन से 100 करोड़ रुपये का दान लेने से इनकार कर दिया है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सोमवार को बताया कि उनकी सरकार ने अदाणी फाउंडेशन से राज्य में बन रही 'यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी' के लिए 100 करोड़ रुपये का दान नहीं लेने का फैसला किया है। इस संबंध में राज्य के विशेष मुख्य सचिव ने पत्र लिखकर अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी को भी सूचित कर दिया है। माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम के पीछे अदाणी समूह को लेकर जारी ताजा विवाद है।

मुख्यमंत्री ने बताई दान न लेने की वजह

मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे ही अदाणी फाउंडेशन द्वारा दान देने का एलान हुआ, उसके बाद से ही बेफिजूल की चर्चाएं शुरू हो गईं थी, जिनमें कहा जा रहा था कि अगर दान लिया गया तो उससे ऐसा लगेगा कि राज्य सरकार या सीएम का पक्ष लिया गया है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार अदाणी फाउंडेशन समेत किसी भी संगठन से एक भी पैसा नहीं लेगी। सीएम ने कहा कि 'मैं और मेरी कैबिनेट नहीं चाहती कि बेकार की चर्चा में आएं और उससे राज्य सरकार और मेरी खुद की छवि पर कोई दाग लगे। यही वजह है कि राज्य सरकार की तरफ से हमारे शीर्ष अधिकारी जयेश रंजन ने उन्हें (अदाणी फाउंडेशन) पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे दी है।'

क्या है तेलंगाना सरकार की चिट्ठी में

तेलंगाना के विशेष मुख्य सचिव और राज्य में औद्योगिक विकास आयुक्त जयेश रंजन ने अदाणी समूह की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी को लिखे पत्र में कहा कि 'यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के लिए आपके द्वारा 18 सितंबर को 100 करोड़ रुपये दान देने के एलान के लिए हम आपके आभारी हैं। हमने किसी को भी दान देने के लिए नहीं कहा है और अब माननीय मुख्यमंत्री ने मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए निर्देश दिया है कि किसी से भी दान न लिया जाए।'

विवादों में फंसा है अदाणी समूह

उल्लेखनीय है कि अदाणी समूह ने अपनी सामाजिक गतिविधि के नाते 100 करोड़ रुपये दान देने का एलान किया था, लेकिन अमेरिका में अदाणी समूह के विवाद में फंसने के बाद विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी सहित सात लोगों पर न्यूयॉर्क की एक कोर्ट में मुकदमा शुरू हुआ। ये सभी लोग ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में डायरेक्टर हैं। कोर्ट के मुताबिक इन लोगों ने एक कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए 2020 से 2024 के बीच भारतीय सरकारी अधिकारियों को लगभग 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वत दी।d

Next Story