बालाजी को चढ़ाया 1008 राखिया का चोला

By - भारत हलचल |10 Aug 2025 12:49 AM IST
भीलवाड़ा हलचल रक्षाबंधन के अवसर पर भीलवाड़ा शहर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में बालाजी महाराज को 1008 राखियों का विशेष चोला चढ़ाया गया। इस अनोखी परंपरा के दर्शन के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं और हनुमान जी से रक्षा एवं सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
मंदिर के महंत बाबू गिरी महाराज ने बताया कि पिछले 18 वर्षों से रक्षाबंधन पर हनुमान जी को राखियों का चोला चढ़ाकर पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। चोले में चढ़ाई गई राखियां बाद में प्रसाद के रूप में भक्तों में वितरित की जाती हैं।
Next Story
