रेल यात्रियों के लिए अलर्ट : आज रात 11:45 से सुबह 5:30 तक टिकट बुकिंग ठप रहेगी

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि शनिवार रात 1 नवंबर को 11:45 बजे से लेकर रविवार सुबह 2 नवंबर को 5:30 बजे तक रिजर्वेशन सिस्टम, करेंट बुकिंग और ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी।
रेलवे ने बताया कि यह बंदी कोलकाता स्थित आईआरसीटीसी और क्रिस (CRIS) के सर्वरों में तकनीकी अपग्रेडेशन और डेटा कंप्रेशन कार्य के चलते की जा रही है।
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के पीआरए गुड्डू साह के अनुसार, इस दौरान यात्रियों को करीब छह घंटे तक चार्टिंग, करेंट बुकिंग, इंटरनेट टिकटिंग और 139 सेवा जैसी सभी ऑनलाइन सुविधाओं का उपयोग नहीं हो सकेगा।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा योजनाएं पहले से बना लें और इन निर्धारित घंटों में टिकट बुकिंग से बचें, क्योंकि इस अवधि में IRCTC ऐप और वेबसाइट दोनों पूरी तरह ठप रहेंगी।
