मथुरा में बड़ा रेल हादसा: कोयला लदी मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें प्रभावित

मथुरा। छटीकरा और आझई रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार देर रात बड़ा रेल हादसा हो गया। कोयला से भरी एक मालगाड़ी के **12 डिब्बे पटरी से उतर गए**, जिससे रेलवे ट्रैक को भारी नुकसान पहुंचा। हादसे में लगभग **800 मीटर स्लीपर क्षतिग्रस्त** हो गए और **ओएचई तार भी टूट गया**, जिसके कारण अप और डाउन दोनों लाइन पर रेल संचालन बाधित हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और राहत दल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत और बेपटरी हुए डिब्बों को हटाने का काम शुरू किया। रात करीब 10 बजे तक **चौथी लाइन से सीमित ट्रेनों का संचालन** शुरू किया जा सका।
इस हादसे के कारण **करीब एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित** हुईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कई यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ा, जबकि बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पर ही ट्रैक बहाल होने का इंतजार करते रहे।
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि हादसे के **सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी गई है**, और ट्रैक को पूरी तरह दुरुस्त करने में कुछ और घंटे लग सकते हैं। सौभाग्य से इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
