हांगकांग के अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, 36 की मौत; 4,800 लोगों वाला परिसर खौफ़ में डूबा

नई दिल्ली/हांगकांग।हांगकांग के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में ऊंचे अपार्टमेंट की बिल्डिंग में आग फैल गई, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई और कुछ अभी भी फंसे हुए हैं। इस बात की जानकारी शहर की फायर सर्विस ने बुधवार को दी।
नौ की मौके पर मौत, चार ने अस्पताल में दम तोड़ा
फायर सर्विस के मुताबिक, नौ लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि अन्य चार को अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान मृत घोषित किया गया।
दुर्घटना में कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद करीब 700 लोगों को अस्थायी आश्रय में शिफ्ट किया गया।
---
बांस के मचान और कन्स्ट्रक्शन नेट ने आग को बनाया और भयावह
रिकॉर्ड्स के अनुसार, यह हाउसिंग कॉम्प्लेक्स आठ ब्लॉक्स और लगभग 2,000 अपार्टमेंट्स का समूह है, जिसमें करीब 4,800 लोग रहते हैं।
आग इतनी तेजी से इसलिए भड़की क्योंकि इमारत के बाहर लगाया गया बांस का मचान और कंस्ट्रक्शन नेट लपटों को हवा की तरह ऊपर तक ले गया।
मौके से सामने आए वीडियो में कई इमारतों की खिड़कियों से निकली तेज लपटें और काला धुआं साफ दिखाई दे रहा है। ऊपर से फायर फाइटर ट्रकों पर लगे हाई-प्रेशर होज़ से आग बुझाने की कोशिश करते दिखे।
लेवल-5 अलार्म घोषित; 128 फायर ट्रक और 57 एम्बुलेंस तैनात
फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, आग दोपहर के आसपास लगी, और हालात बिगड़ते देख शाम होते-होते इसे लेवल 5 अलार्म (सबसे गंभीर श्रेणी) तक बढ़ा दिया गया।
रातभर लपटें उठती रहीं, जबकि बचाव के लिए कुल 128 फायर ट्रक और 57 एम्बुलेंस भेजी गईं।
डिपार्टमेंट के डायरेक्टर एंडी येंग ने बताया कि मृतकों में एक फायरफाइटर भी शामिल है, जबकि एक अन्य फायरकर्मी को हीट एग्जॉशन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
