​संक्रांति पर किस्मत का दांव:: मुर्गा लड़ाई में शख्स ने जीते ₹1.53 करोड़, बना नया रिकॉर्ड

मुर्गा लड़ाई में शख्स ने जीते ₹1.53 करोड़, बना नया रिकॉर्ड
X


​विजयवाड़ा।​आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में संक्रांति के उत्सव के दौरान जुए और सट्टेबाजी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ आयोजित पारंपरिक 'मुर्गा लड़ाई' (Cockfight) में एक व्यक्ति ने महज एक दांव से 1.53 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि जीती है।

​ताडेपल्लीगुडेम में लगा सबसे बड़ा दांव

​जानकारी के अनुसार, राजामुंद्री निवासी रमेश नाम के व्यक्ति ने ताडेपल्लीगुडेम कस्बे में आयोजित मुर्गा लड़ाई के दौरान अपनी किस्मत आजमाई थी। गुरुवार को हुए इस मुकाबले में रमेश का मुर्गा न केवल जीता, बल्कि उसे इनाम के तौर पर सवा करोड़ से अधिक की रकम भी दिला गया। इस जीत को इलाके में अब तक का एक बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है।

​प्रतिबंध के बावजूद करोड़ों का दांव

​गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में संक्रांति के दौरान मुर्गा लड़ाई की परंपरा सदियों पुरानी है। हालांकि, अदालती प्रतिबंध और पुलिस की सख्ती के बावजूद कई इलाकों में छिपकर या रसूख के दम पर इन लड़ाइयों का आयोजन किया जाता है। इन मुकाबलों में न केवल करोड़ों रुपये का सट्टा लगता है, बल्कि मुर्गों के पैरों में छोटे चाकू (ब्लेड) बांधकर उन्हें खूनी संघर्ष के लिए मैदान में उतारा जाता है।

​इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में सट्टेबाजी और भारी लेनदेन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

​भीलवाड़ा हलचल: देश-दुनिया और परंपराओं से जुड़ी हर रोचक खबर के लिए बने रहें हमारे साथ।

Next Story