इंटरनेट पर बढ़ते खतरे: अब इस देश में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए लगेगा प्रतिबंध

नई दिल्ली। इंटरनेट के माध्यम से बच्चों को साइबर बुलिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी और यौन शोषण जैसे बढ़ते खतरों को लेकर दुनियाभर की सरकारें चिंतित हैं। ऑस्ट्रेलिया इस दिशा में रोकथाम के लिए पहले ही सख्त कदम उठा चुका है, जिसके बाद अब कई देश इसी मॉडल की समीक्षा कर रहे हैं।
मलेशिया भी सख्ती की तैयारी में
मलेशिया ने घोषणा की है कि वह अगले साल से 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इंटरनेट उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है। इस कदम का मकसद बच्चों को ऑनलाइन अपराधों और खतरों से सुरक्षित रखना है। नार्वे और डेनमार्क भी इसी तरह के कदमों का अध्ययन कर रहे हैं।
कैबिनेट ने दी मंजूरी
मलेशिया के संचार मंत्री फाहमी फादजिल ने रविवार को बताया कि छोटे बच्चों को ऑनलाइन जोखिमों से बचाने के लिए यह प्रस्ताव कैबिनेट में पारित हो चुका है। सरकार अब ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों की योजनाओं का अध्ययन कर रही है।
मंत्री ने बताया कि वे यह भी मूल्यांकन कर रहे हैं कि
उम्र की पुष्टि कैसे की जाए,
क्या पहचान पत्र, पासपोर्ट या इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन जैसे उपाय कारगर होंगे,
और किन तकनीकों की मदद से बच्चों को असुरक्षित ऑनलाइन कंटेंट से रोका जा सकता है।
