बड़ी दुर्घटना टली: चेन्नई से हैदराबाद जा रहा विमान तकनीकी खराबी के चलते लौटा, 165 लोग थे सवार

X
By - भारत हलचल |30 Jun 2025 7:25 AM IST
नई दिल्ली। रविवार को चेन्नई से हैदराबाद जा रहे एक निजी विमान को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में वापस चेन्नई एयरपोर्ट लौटना पड़ा। विमान में कुल 159 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे।
एअरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, जब विमान ने उड़ान भरी और नेल्लोर के पास पहुंचा तभी पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का संकेत मिला।
पायलट ने सूझबूझ से लिया फैसला
जैसे ही खराबी की जानकारी मिली, पायलट ने तुरंत एविएशन अथॉरिटी से संपर्क किया और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान को चेन्नई एअरपोर्ट पर सुरक्षित उतार दिया। अधिकारियों ने बताया कि पायलट की सूझबूझ और त्वरित निर्णय से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
Next Story
