फिर हुआ ट्रेन हादसा! सहारनपुर में 2 डिब्बे पटरी से उतरे; रेलवे में मची अफरा तफरी

फिर हुआ ट्रेन हादसा! सहारनपुर में 2 डिब्बे पटरी से उतरे; रेलवे में मची अफरा तफरी
X

देश में आज फिर ट्रेन हादसा हुआ है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी में अनाज भरा हुआ था, जो पटरी पर बिखर गया। मालगाड़ी पंजाब के गुरुहरसहाय से बामहेड़ी की ओर जा रही थी। जानमाल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हादसे से रेलवे अधिकारियों में अफरा तफरी जरूर मच गई। रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बेपटरी डिब्बों के उतरने का कारण तलाशा। मालगाड़ी के लिए अलग से बनाई गई पटरी पर हादसा हुआ है, जो 7 नंबर लाइन से टपरी की ओर जा रही थी।

रेलवे विभाग ने शुरू की हादसे की जांच

रेलवे विभाग ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट पेश की जाएगी। वहीं हादसे के कारण रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है और अन्य ट्रेनें निर्धारित समय पर चल रही हैं। पैसेंजर ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा। क्योंकि हादसा मालगाड़ी के लिए बनाई गई पटरी पर हुआ है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए टीम गठित की गई है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। मालगाड़ी की गति और पटरी की स्थिति की जांच की जा रही है। इस हादसे से रेल यात्रियों में चिंता है, लेकिन रेलवे विभाग ने आश्वासन दिया है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Next Story