उत्तरी बेरूत में इस्राइल के हवाई हमले, 20 की मौत
पश्चिम एशिया में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस्राइली सेना ने रविवार को लेबनान की राजधानी बेरूत के उत्तरी क्षेत्र में हवाई हमले किए। इन हमलों में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि हमला उत्तरी बेरूत के आलमात गांव में हुआ, जिसमें 20 लोग मारे गए हैं। जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक, जिस क्षेत्र में हवाई हमले हुए हैं, वहां हिजबुल्ला की बड़ी मौजूदगी है। फिलहाल, इस्राइल की ओर से इन हमलों को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गाजा में भी इस्राइल के हमले जारी
इससे पहले इस्राइली हवाई हमले में शनिवार को गाजा के उत्तरी हिस्से जबालिया में एक शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया गया। जिसमें 17 लोगों की मौत हुई। गाजा सिटी के अल-अहली अस्पताल के निदेशक डॉक्टर फादल नइम ने बताया कि मारे गए लोगों में नौ महिलाएं शामिल थीं। उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचाव कार्य जारी हैं। वहीं, इस्राइली ने कहा कि उसने जबालिया में एक ऐसे ठिकाने को निशान बनाया है, जहां 'आतंकवादी' सक्रिय थे। हालांकि इस्राइली सेना इसके कोई सबूत साझा नहीं किए।
इसके अलावा, रविवार को एक अन्य हमले में गाजा सिटी में एक घर को निशाना बनाया गया। जिसमें हमास संचालित सरकार के मंत्री वाएल अल-खर, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो गई। पिछले एक महीने में इस्राइली सेना ने गाजा के जबालिया और उसके आसपास के इलाकों की पूरी तरह से घेराबंदी कर ली है, जिससे मानवीय मदद की आपूर्ति में भारी कमी आई है। इस संघर्ष में छह अक्तूबर से अब तक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग गाजा सिटी में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं।
इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों के समूहों ने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि उत्तरी गाजा में भुखमरी का संकट बढ़ सकता है और वहां लोगों को अत्यधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने शनिवार को चेतावनी दी कि उत्तरी गाजा में लोगों को अकाल का सामना करना पड़ सकता है, अगर तत्काल मदद की आपूर्ति नहीं की गई।