बुलियन मार्केट में हाहाकार: चांदी ₹20,000 टूटी, सोने में भी ₹14,000 की भारी गिरावट

दिल्ली। रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के ठीक एक दिन बाद सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 'ब्लैक फ्राइडे' जैसा मंजर देखने को मिला। मुनाफावसूली की आंधी और वैश्विक संकेतों के चलते चांदी की कीमतों में 20,000 रुपये प्रति किलो की ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई, वहीं सोना भी 14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक धड़ाम हो गया।गिरावट के 3 बड़े कारण:
* मुनाफावसूली: रिकॉर्ड तेजी के बाद बड़े निवेशकों ने अपनी पोजीशन काटी और जमकर बिकवाली की।
* अमेरिकी राजनीति: राष्ट्रपति ट्रम्प और डेमोक्रेट्स के बीच शटडाउन टालने के समझौते से 'सेफ हेवन' के रूप में सोने की मांग घटी।
* डॉलर में मजबूती: फेडरल रिजर्व के नए प्रमुख के नाम की घोषणा और डॉलर इंडेक्स में मजबूती ने कीमतों पर दबाव बनाया।
> विशेषज्ञों की राय: बाजार तकनीकी रूप से 'ओवरबॉट' जोन में था, इसलिए इस गिरावट की आशंका पहले से थी। फिलहाल बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है।
