वायुशक्ति-2026: राजस्थान के आसमान में दिखेगी भारत की प्रचंड ताकत, 125 फाइटर जेट्स के साथ पोकरण में गरजेगा राफेल और सुखोई

जैसलमेर/पोकरण। 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद ग्लोबल एयर पावर के रूप में स्थापित हो चुकी भारतीय वायुसेना एक बार फिर दुनिया को अपनी ताकत दिखाने जा रही है। राजस्थान की मरुधरा पर वायुसेना का अब तक का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन ‘वायुशक्ति-2026’ आयोजित होने जा रहा है।
अभ्यास की मुख्य विशेषताएं:
* 8 एयरबेस, 125 फाइटर जेट: इस युद्धाभ्यास में राजस्थान के 8 अलग-अलग एयरबेस से 125 से ज्यादा फाइटर जेट्स एक साथ उड़ान भरेंगे।
* राफेल और सुखोई का दम: फ्रंट लाइन के सुपरसोनिक विमान राफेल और सुखोई-30 MKI हवा से जमीन और हवा से हवा में सटीक वार कर अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।
* PM और राष्ट्रपति की मौजूदगी: इस मेगा इवेंट का मुख्य कार्यक्रम 26 फरवरी को पोकरण फायरिंग रेंज में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति के शामिल होने की पूरी संभावना है।
रणनीतिक अभ्यास:
12 फरवरी से शुरू होने वाले इस युद्धाभ्यास में न केवल फाइटर जेट्स, बल्कि अटैक हेलिकॉप्टर और ट्रांसपोर्ट विमान भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान वास्तविक युद्ध जैसी परिस्थितियों में दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करने की रणनीति का अभ्यास किया जाएगा। भारतीय वायुसेना के विभिन्न प्लेटफॉर्म एक साथ मिलकर एकीकृत मिशन को अंजाम देंगे।
रक्षा जगत, भारतीय वायुसेना और आपके शहर की हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
क्या आप इस युद्धाभ्यास में शामिल होने वाले अन्य स्वदेशी विमानों (जैसे तेजस) या दर्शकों के लिए प्रवेश संबंधी जानकारी चाहते हैं?
